रांची। आईएएस मनीष रंजन के करीबी एक डॉक्टर और एक बैंक अफसर अब ईडी के रडार पर हैं।
ईडी ने बीती रात राजधानी में एक बार फिर छापेमारी की। ईडी की टीम ने IAS मनीष रंजन से जुड़े मामले में छापेमारी की है।
बीते बुधवार को ईडी ने अयोध्यापुरी और तेल मिल गली में छापा मारा। अयोध्यापुरी में बैंक अधिकारी सौरभ कुमार और तेल मिल गली में डेंटिस्ट रवि कुमार के यहा ईडी ने दबिश दी।
दोनों की मनीष रंजन से काफी निकटता है। बताया जा रहा है कि प्राइवेट बैंक अधिकारी सौरभ कुमार और डॉक्टर रवि के मकान में ईडी की टीम ने आईएएस मनीष रंजन से जुड़े मामले में कागजात की तलाशी ली।
यहां ईडी की टीम ठाकुर नाम के एक व्यक्ति से जुड़े कागजातों को भी खंगाल रही थी। चर्चा है कि ईडी को कुछ कॉल डिटेल्स भी हाथ लगे हैं।
बता दें कि ईडी ने सचिव रैंक के आईएएस अधिकारी मनीष रंजन से 28 मई को पूछताछ की थी। उन्हें 3 जून को ईडी ने फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है।
ईडी की टीम ने ग्रामीण विकास विभाग में टेंडर, कमीशनखोरी और मनी लाउंड्रिंग समेत अन्य मामले में समन भेजा था।
जिसके बाद मनीष रंजन दूसरी समन में ईडी दफ्तार पूछताछ के लिए पहुंचे थे। वहीं, पहले समन पर मनीष रंजन ने कर्मचारी के हाथों पत्र भेजाकर समय मांग था।
इसे भी पढ़ें
रितुपर्णा सेनगुप्ता को ED ने राशन भ्रष्टाचार मामले में E-mail पर भेजा समन