नई दिल्ली, एजेंसियां। आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए काली मिर्च के पांच दाने लेकर उन्हें सिर के ऊपर से सात बार घुमाएं। फिर चार दाने किसी चौराहे पर फेंकें और पांचवे दाने को आसमान की ओर उछालें। ऐसा करने से धन की समस्या धीरे-धीरे समाप्त हो सकती है।
घर में शांति और सकारात्मक ऊर्जा के लिए उपाय
घर में शांति और सुख बनाए रखने के लिए काली मिर्च के आठ दाने लेकर उन्हें घर के किसी कोने में जला दें। इससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और घर में सकारात्मकता का संचार होता है।
शनि दोष का निवारण
यदि आपके जीवन में शनि दोष है, तो सात काली मिर्च के दाने और कुछ सिक्के लेकर उन्हें काले कपड़े में बांधकर मंदिर में अर्पित करें। इससे शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।
रोगों से मुक्ति पाने के लिए उपाय
अगर आप किसी लंबी बीमारी से परेशान हैं, तो शिवलिंग पर काली मिर्च चढ़ाने से रोगों से मुक्ति मिलती है। विशेष रूप से महाशिवरात्रि या मासिक शिवरात्रि के दिन यह उपाय अत्यंत प्रभावशाली होता है।
करियर में सफलता के लिए उपाय
अगर करियर में कोई रुकावट आ रही है, तो रात को सोते समय तकिए के नीचे काली मिर्च के दाने रखें। इससे करियर की समस्याएं दूर होती हैं और सफलता के नए रास्ते खुलते हैं।
नजर दोष से बचाव के उपाय
यदि किसी व्यक्ति को नज़र लग गई है, तो सात काली मिर्च के दानों को उसके सिर के ऊपर से सात बार घुमा कर आग में जला दें। इससे नज़र दोष समाप्त हो जाता है।
इन सरल और प्रभावशाली उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
इसे भी पढ़ें