Directorate of Revenue Intelligence:भारत ने पाकिस्तान से अवैध आयात को रोका, 39 कंटेनरों से 9 करोड़ का सामान जब्त [India stops illegal imports from Pakistan, seizes goods worth Rs 9 crore from 39 containers]

0
150
Ad3

Directorate of Revenue Intelligence:

नई दिल्ली, एजेंसियां। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने पाकिस्तान से संबंधित 39 कंटेनरों को जब्त किया है, जिनमें ₹9 करोड़ का माल था। यह कार्रवाई ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट के तहत की गई, जो पाकिस्तान से आए माल के अवैध आयात को रोकने के लिए की जा रही है।

26 जून को इस ऑपरेशन के दौरान, इम्पोर्टर कंपनी के एक पार्टनर को गिरफ्तार किया गया। इन कंटेनरों को पहले UAE के रास्ते से भारत में लाने की कोशिश की गई थी, लेकिन DRI ने नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर इन्हें जब्त कर लिया।

Directorate of Revenue Intelligence:क्या था मामला?

DRI की जांच में सामने आया कि ये कंटेनर पाकिस्तान के कराची बंदरगाह से दुबई के जेबेल अली पोर्ट होते हुए भारत लाए जा रहे थे। इन कंटेनरों में कुल 1,115 मीट्रिक टन माल था, जिसे UAE का माल बताकर आयात किया जा रहा था।

पाकिस्तान से आयात पर पहले ही भारत सरकार ने 2 मई 2025 से पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन इसके बावजूद कुछ आयातकों ने दस्तावेजों में हेरफेर कर इस प्रतिबंध को चकमा देने की कोशिश की।

Directorate of Revenue Intelligence:अवैध वित्तीय लेनदेन की संभावना

इन कंटेनरों के साथ जुड़े एक जटिल वित्तीय और लॉजिस्टिक नेटवर्क की भी जानकारी सामने आई है। पाकिस्तान और UAE नागरिकों की मिलीभगत का संकेत मिला है, और अवैध वित्तीय लेन-देन की आशंका जताई जा रही है। पाकिस्तान के व्यापारिक संस्थानों से जुड़े आर्थिक लेन-देन और मनी ट्रेल की भी जांच की जा रही है।

Directorate of Revenue Intelligence:DRI की तत्परता

ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट के तहत यह कार्रवाई राष्ट्रीय और आर्थिक सुरक्षा की दृष्टि से अहम मानी जा रही है। DRI ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर खुफिया जानकारी और डेटा विश्लेषण के जरिए पाकिस्तान से जुड़े अवैध आयातों पर नजर रखना तेज कर दिया है। इस कार्रवाई को लेकर DRI ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर पाकिस्तान से जुड़े अन्य अवैध व्यापारों पर भी कड़ी निगरानी बढ़ा दी है।

इसे भी पढ़ें

Shahbaz Sharif : शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान-तुर्की-अजरबैजान समिट में की बड़ी बातें, आसिम मुनीर को किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here