Diljit Dosanjh:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 ने पाकिस्तान में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। भारत में यह फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन ओवरसीज खासकर पाकिस्तान में जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है। सरदार जी 3 ने पाकिस्तान में अब तक 31 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की कमाई कर ली है, जो किसी भी इंडियन पंजाबी फिल्म के लिए एक नया रिकॉर्ड है।
कैरी ऑन जट्टा 3 के लाइफटाइम कलेक्शन
फिल्म ने कैरी ऑन जट्टा 3 के लाइफटाइम कलेक्शन (30 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है और पाकिस्तान में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय पंजाबी फिल्म बन गई है। तीसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई मजबूत बनी हुई है। हालांकि, भारत में सरदार जी 3 को लेकर विवाद है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी के कारण इसे भारत में रिलीज नहीं किया गया। 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 25 लोगों की जान गई थी, के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
मेकर्स ने दी सफाई
मेकर्स ने सफाई दी कि हानिया आमिर की कास्टिंग और फिल्म की शूटिंग इस हमले से पहले पूरी हो चुकी थी, इसलिए उन्होंने इसे ओवरसीज में रिलीज करने का फैसला किया। फिल्म को 27 जून 2025 को पाकिस्तान सहित अन्य देशों में रिलीज किया गया और ट्रेलर को यूट्यूब पर भी जारी नहीं किया गया। सरदार जी 3 की सफलता ने एक बार फिर दिलजीत दोसांझ की लोकप्रियता और पंजाबी सिनेमा की अंतरराष्ट्रीय पहुंच को साबित कर दिया है।
Diljit Dosanjh’s ‘Sardarji 3’ broke records, created a stir in Pakistan
इसे भी पढ़ें