क्यों गैंगस्टर लॉरेंस सलमान खान को मारना चाहता है ?
मुंबई, एजेंसियां। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पिछले 6 साल से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की साजिश रच रहा है। वह लगातार सलमान खान को धमकी भी दे रहा हैं।
साल 2018 में लॉरेंस ने ऐलान किया था कि काले हिरण के शिकार के लिए वो सलमान खान को माफ नहीं करेगा। वह एक्टर से बदला लेकर रहेगा। उसने कई बार सलमान खान पर जानलेवा हमले भी करवाये। इतना ही नहीं वह सलमान के पिता सलीम खान को भी धमकी दे चुका है।
सलमान खान और बाबा सिद्दीकी की नजदिकियां जग जाहिर थीं। इसीलिए लोगों का अनुमान है कि शायद सलमान के साथ बहुत अच्छी दोस्ती होने कारण ही बाबा सिद्दीकी की जान गई।
बाबा की हत्या ने सियासत और सिनेमा दोनों को हिला दिया
मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने सियासत और सिनेमा दोनों को हिलाकर रख दिया है। लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर जिस तरीके से इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली, उससे साफ है कि इसका बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से भी कनेक्शन है। यह भी हो सकता है कि सलमान को डराने के लिए ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया हैं।
इतना ही नहीं लारेंस 6 महीने पहले ही सलमान के घर फायरिंग भी करा चुका है। उससे पहले धमकी भरी चिट्ठियां भी भेज चुका है और अब वह सलमान के करीबियों को निशाना बना रहा है।
सलमान का दुश्मन क्यों बना गैंगस्टर लॉरेंस?
गैंगस्टर लॉरेंस, बिश्नोई समाज से है। यह समाज जानवरों को खासतौर पर काले हिरण की पूजा करता है। ऐसे में जब सलमान खान का नाम काला हिरण शिकार केस सामने आया और वे इस केस में सजा से बचते रहे।
इससे लॉरेंस सलमान खान से नाराज हो गया और उनसे नफरत करने लगा। उसने सलमान को जान से मारने की ठान ली और धमकिया देने लगा। आज वह सलमान के लिए खतरा बना हुआ है।
इसी साल जनवरी में सलमान के पनवेल स्थित फार्म हाउस में दो लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की थी। ये दोनों तार काटकर अंदर घुसने की फिराक में थे, तभी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया था। दोनों के पास से फर्जी आधार कार्ड मिले थे।
बिश्नोई गैंग से खतरे को देखते हुए सलमान को मुंबई पुलिस ने सुरक्षा दी है। एक्टर जहां भी जाते हैं, उनकी सिक्योरिटी हमेशा टाइट रहती हैं।
इसे भी पढ़ें
बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली, यूपी-हरियाणा के शूटर्स ने गोलियां चलाई