कोलकाता कस्टम विभाग ने पकड़ा
कोलकाता, एजेंसियां। डिटर्जेंट पाउडर की आड़ में दो करोड़ रुपये के पोस्ता अवैध तरीके से मलयेशिया से मंगवाने के आरोप में कस्टम विभाग की टीम ने लाफा सिरिन नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे नौ जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया।
बताया जा रहा है कि एक कंटेनर में 560 बोरी डिटर्जेंट पाउडर को मलयेशिया से आयात किया गया था।
इनमें 98 बोरियों में पोस्ता था। बाजार में इसकी कीमत दो करोड़ रुपये बतायी गयी है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
इधर, गुप्त सूचना मिलने के बाद कस्टम विभाग की टीम ने छापेमारी की और पाया कि कंटेनर के भीतर 98 बोरी पोस्ता छिपाकर रखी गयी थी।
पोस्ता को जब्त करने के बाद सिरिन लामा नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ जारी है।
इसे भी पढ़ें