Dog squads checking:
धनबाद। धनबाद में त्योहारों के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर विशेष सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। धनबाद से प्रस्थान करने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस और गंगा दामोदर एक्सप्रेस में यात्रियों और उनके सामान की जांच की जा रही है। इस दौरान डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है और जनरल कोच की वीडियोग्राफी के माध्यम से यात्रियों पर नजर रखी जा रही है।
सिविल ड्रेस में जवान तैनात
सिविल ड्रेस में तैनात जवान यात्रियों के बीच रहकर नशाखुरारी, पॉकेटमारी और अन्य अपराधों पर नजर रख रहे हैं। संदेह होने पर संबंधित व्यक्ति को तुरंत स्टेशन पोस्ट पर बुलाकर पूछताछ की जा रही है। हावड़ा और सियालदह की राजधानी एक्सप्रेस में भी इसी तरह की सुरक्षा जांच की जा रही है। स्टेशन पर आने वाले पार्सल और यात्रियों के सामान की प्लेटफॉर्म पर भी जांच की जा रही है। यह अभियान त्योहारों के समय यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
रांची रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन



