Dhanbad Police:धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर प्रिंस खान के 9 साथी गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद [Big action by Dhanbad Police: 9 associates of gangster Prince Khan arrested, weapons and bikes recovered]

0
115
Ad3

Dhanbad Police:

धनबाद। धनबाद पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर प्रिंस खान के गिरोह से जुड़े 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी महुदा, बैंक मोड़, बरवाअड्डा सहित अन्य थाना क्षेत्रों में हुई। आरोपियों के कब्जे से 5 देसी हथियार (पिस्टल), 27 जिंदा कारतूस, 4 बाइक और 6 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से दो शहाबुद्दीन हत्याकांड (2024) में भी शामिल थे। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को रणधीर वर्मा चौक पर परेड कराते हुए जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रिंस खान के गिरोह के अन्य कई अपराधी अभी भी पुलिस की नजर में हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Dhanbad Police: धनबाद पुलिस की बड़ी सफलता

धनबाद पुलिस की इस बड़ी सफलता से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है और इलाके में शांति बहाल करने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है ताकि जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा सके।

इसे भी पढ़े

Gun factory exposed in Dhanbad: धनबाद में अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा, 5 गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here