अयोध्या, एजेंसियां। रामनवमी के खास मौके पर अयोध्या के राम मंदिर में उस वक्त अद्भूत नजारा देखने को मिला, जब प्रभु श्री राम के ललाट पर सूर्य तिलक किया गया।
यह अलौकिक नजारा भक्ति से भावविभोर कर देने वाला था। जैसे ही प्रभु श्री राम का सूर्य तिलक हुआ, पूरा मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा।
सोशल मीडिया पर यह सूर्य तिलक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
रामनवमी के दिन रामलला की विशेष पूजा की गई। इस क्षण को निहारने के लिए अयोध्या में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है।
ठीक दोपहर 12 बजे रामलला का सूर्य तिलक हुआ। सूर्य तिलक होने के बाद भगवान श्री राम की विशेष पूजा की गईं और आरती उतारी गई।
इसे भी पढ़ें
13 साल से कोलकाता के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं सुनील नरेन, गेंदबाज से बने ऑलराउंडर