देवघर। देवघर शहर के प्राइवेट बस स्टैंड, क्लब ग्राउंड के पास आए दिन हो रही चोरी-छिनतई की घटना होती रहती है। इस घटना के जांच के दौरान एक पुलिसकर्मी के साथ बदमाशों ने मारपीट की।
साथ ही उनका सरकारी हथियार भी छीनने का प्रयास किया गया। जिस क्रम में पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल जवान मिथिलेश तुरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनके चेहरे पर गंभीर चोट आई है।
घटना को लेकर क्या कहा पुलिसकर्मी ने
घटना के संबंध में जख्मी पुलिस कर्मी मिथिलेश तुरी ने बताया कि पहले उनका हथियार छीनने का प्रयास किया गया। लेकिन बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए तो उन्हें मार कर पूरी तरह से जख्मी कर दिया।
जवान के साथी आए तो किसी तरह उनकी जान बची। पुलिसकर्मी ने आगे बताया कि क्लब ग्राउंड के पास आए दिन राहगीरों से मोबाइल छिनतई की घटना होती है। इस कारण वहां एक मामले की जांच में गए थे, जहां पहले से 2 गुटों के बीच विवाद चल रहा था।
दोनों गुटों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया तो उनलोगों ने हमला कर दिया और हथियार छीनने का प्रयास किया। हमले में जवान पूरी तरह से जख्मी हो गया। किसी तरह साथी जवानों ने मिथिलेश तुरी की जान बचाई और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।
मामले की जानकारी पाकर नगर थाने के पुलिस क्लब ग्राउंड के आसपास हमलावरों की तलाश में जुड़ गई है, ताकि उनकी गिरफ्तारी हो। घटना के पीछे धपरा गैंग की संलिप्तता सामने आ रही है।
इसे भी पढ़ें
रांची बाइक चोर गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार, हथियार व चोरी के बाइक भी बरामद