राउरकेला।हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 सीज़न का धमाकेदार आगाज हुआ, जिसमें दिल्ली एसजी पाइपर्स ने गोनासिका को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में हुए इस उद्घाटन मैच से पहले दर्शकों ने लाइट शो का आनंद लिया।
दिल्ली एसजी पाइपर्स ने शूटआउट में 4-2 से जीता
दिल्ली एसजी पाइपर्स ने मैच के अधिकतर समय तक दबाव बनाए रखा और कई बेहतरीन मौके बनाए। हालांकि, गोनासिका ने पहले हाफ में पिछड़ने के बावजूद हार नहीं मानी और शानदार वापसी की। दिल्ली एसजी पाइपर्स ने पहले क्वार्टर में बढ़त बनाई, लेकिन गोनासिका ने दूसरे और तीसरे क्वार्टर में बराबरी कर ली।मैच का स्कोर नियमित समय में 2-2 से बराबरी पर रहा, और फिर मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ।
दिल्ली एसजी पाइपर्स ने शूटआउट में 4-2 से जीत हासिल की। इस दौरान दोनों टीमों के गोलकीपरों ने कई शानदार बचाव किए।
दिल्ली एसजी पाइपर्स की ओर से टॉमस डोमिन ने दो गोल (5, 39) किए, जबकि गोनासिका की ओर से स्ट्रुआन वॉकर (26) और विक्टर चार्लेट (35) ने गोल दागे।
आज के मैचों में हैदराबाद तूफान और श्राची ररह बंगाल टाइगर्स शाम 6:00 बजे आमने-सामने होंगे, जबकि सूरमा हॉकी क्लब का मुकाबला तमिलनाडु ड्रैगन्स से रात 8:15 बजे होगा।
इसे भी पढ़ें
हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने अंपायर के फैसले का किया विरोध