नई दिल्ली : दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरूवार को गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का निरीक्षण किया। यह यूनिवर्सिटी विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस है। इस मौके पर आतिशी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का ईस्ट कैंपस दिल्ली में शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया का सपना था जो हकीकत में बदल गया है।
दिल्ली के हर छात्र तक वर्ल्ड क्लास शिक्षा पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संकल्प के तहत आइपी यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मई में इसका उद़घाटन होगा। आतिशी के निरीक्षण के दौरान दिल्ली सरकार के कई अधिकारी उनके साथ थे।