अल्लू अर्जुन के पिता और पुष्पा-2 के मेकर्स शामिल होंगे, संध्या थिएटर में भगदड़ का मामला
हैदराबाद, एजेंसियां। फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ का मामला बढ़ता जा रहा है। इस सिलसिले में आज एक बड़ी बैठक होने जा रही है। तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन और प्रोड्यूसर दिल राजू के मुताबिक, इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां आज तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी से मुलाकात करेंगी।
दिल राजू का कहना है कि वह तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन और सरकार के बीच सेतु का काम करेंगे। हैदराबाद में मौजूद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हर व्यक्ति इसमें शामिल होगा।
बैठक में ये होंगे शामिलः
इस बैठक में अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद, फिल्म प्रोड्यूसर सुरेश बाबू, केएल नारायण, बीवीएसएन प्रसाद, चिन्ना बाबू, सुधाकर रेड्डी और ‘पुष्पा 2’ के प्रोड्यूसर नवीन येर्नेनी और रवि शंकर भी शामिल होने वाले हैं। इनके साथ वेंकटेश दग्गुबाती, नितिन, वरुण तेज, सिद्धू जोनालागड्डा, किरण अब्बावरम और शिवा बालाजी भी मौजूद होंगे।
तेलंगाना CM ने हादसे के लिए अल्लू अर्जुन को जिम्मेदार ठहराया थाः
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में कहा था- अल्लू अर्जुन लापरवाह थे और मौत की सूचना मिलने के बावजूद थिएटर से बाहर नहीं निकले और रोड शो किया।
हादसे में जान गंवाने वाली महिला रेवती ने अपने बेटे श्रीतेज का हाथ इतनी मजबूती से पकड़ा था कि पुलिस उन्हें अलग नहीं कर पाई। पीड़ित परिवार हर माह 30 हजार रुपए कमाता है, लेकिन हर टिकट पर ₹3000 खर्च करता है, सिर्फ इसलिए क्योंकि बेटा अल्लू अर्जुन का फैन है।
इसे भी पढ़ें