पिस्का नगड़ी। प्रखंड के केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पूर्व राष्ट्रपति की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा अभिनव प्रेरणात्मक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रो एमपी सिन्हा, (पूर्व कुलपति, सिद्धो-कान्हो विश्वविद्यालय, दुमका) ने कहा की डॉ अब्दुल कलाम हम सभी के लिए प्रेरणाश्रोत हैं, इस अवसर पर केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ एनबी चौधरी, निदेशक ने पूर्व राष्ट्रपति के जीवन संस्मरण को जीवन में समाहित करते हुए पुरे समाज को आगे बढाने का कार्य कर सकते हैं संस्थान में इस अवसर पर राँची अभिनव प्रेरणात्मक व्याख्यान माला आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. विशाल मित्तल ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के संस्मरण सुनाये एवं डॉ. जितेंद्र सिंह ने पर्यावरण एवं प्रकृति के प्रति हमारा दायित्व पर विचार व्यक्त किया कार्यक्रम में डॉ एनबी चौधरी, निदेशक अध्यक्षीय अभिभाषण किया।
कार्यक्रम का विवरण एवं संचालन डॉ जयप्रकाश पाण्डेय ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सुनिल कुमार पी ने किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी प्रतिभागी ने सहभागिता किया।
इसे भी पढ़ें
नगड़ी के टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में हुआ सावन महोत्सव का आयोजन