लंदन, एजेंसियां। इंग्लैंड के सबसे सफल स्पिनर डेरेक अंडरवुड का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। डेरेक 60 और 70 के दशक में बेहद खतरनाक स्पिनर माने जाते थे।
भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर अपने कैरियर में सबसे ज्यादा 12 बार डेरेक की गेंदों पर आउट हुए।
डेरेक अंडरवुड ने 1963 में 17 साल की उम्र में करियर की शुरुआत की थी। डेरेक ने इंग्लैंड के लिए 86 टेस्ट मैचों में 297 विकेट लिए थे।
वन-डे क्रिकेट में डेरेक ने इंग्लैंड के लिए 676 मैचों में सबसे ज्यादा 2,465 विकेट लिए।
डेरेक ने 1977 में भारत के खिलाफ खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 29 विकेट लिए थे। वे 2006 में केंट क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
इसे भी पढ़ेः