कोलकाता,एजेंसियां: भारतीय मौसम विभाग द्वारा चक्रवाती तूफान रेमल को लेकर अलर्ट जारी गया।जिसमें कहा गया कि तूफान की वजह से समुद्र में लगभग 1.5 से 2 मीटर ऊंची लहरें उठने का संकेत मिल रहा है।
इन लहरों की वजह से तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निचले इलाके डूब सकते हैं।
लेकिन अब चक्रवाती तूफान रेमल कमजोर पड़ गया है। कल रात यह तूफान पश्चिम बंगाल के तटों से टकराया लेकिन यह अपना आक्रामक रूप दिखाने से पहले वहां से गुजर गया।
बंगाल तट पर तीन घंटे तक लैंडफॉल चला। रात करीब 12.30 बजे लैंडफॉल खत्म हो गया। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात रेमल उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है।
IMD ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों को पार कर रहा है। उन्होंने बताया अब तूफान धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है।
मौसम विभाग ने तूफान रेमल को लेकर बंगाल, ओडिशा समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। रातभर NDRF की 14 टीमों ने मोर्चा संभाले रखा।
कई उड़ानें रद्द हुई। दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हुईं। कोलकाता एयरपोर्ट आज सुबह 9 बजे तक बंद है।
बंगाल में बुधवार तक बारिश होने की संभावना है।
कोलकाता में तेज हवा के साथ बारिश जारी है। राहत और बचाव के लिए बंगाल में NDRF की 14 टीमें तैनात की गई हैं।
पीएम मोदी ने रेमल की तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक की। उन्होंने गृह मंत्रालय से स्थिति की निगरानी करने और चक्रवात के आने के बाद वहां की समीक्षा करने और सेवाओं की बहाली के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने को कहा।
इसे भी पढ़ें