CSIR UGC NET 2025: CSIR UGC NET 2025 परीक्षा एक दिन में, HTET से टकराव के कारण बदली डेट [CSIR UGC NET 2025 exam in one day, date changed due to clash with HTET]

0
24

CSIR UGC NET 2025:

नई दिल्ली, एजेंसियां। CSIR UGC NET 2025 की परीक्षा की तारीख में बड़ा बदलाव कर दिया गया है। पहले यह परीक्षा 26, 27 और 28 जुलाई 2025 को तीन दिनों तक आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसे सिर्फ एक ही दिन, यानी 28 जुलाई 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह बदलाव हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) के साथ तारीखों के टकराव के कारण किया गया है।

CSIR UGC NET 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने बताया

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने बताया कि कई छात्रों ने इस डेट क्लैश को लेकर शिकायत की थी, जिससे दोनों परीक्षाओं में बैठना मुश्किल हो रहा था। छात्रों की सुविधा और उनकी समस्याओं को देखते हुए यह संशोधन किया गया है।

CSIR UGC NET 2025: परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी

जिसमें कुल 200 अंक के तीन सेक्शन होंगे — भाग A में सामान्य योग्यता, भाग B में विषय-विशेष मल्टीपल चॉइस प्रश्न और भाग C में उच्च स्तरीय विश्लेषणात्मक सवाल शामिल होंगे। परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे की होगी। नेगेटिव मार्किंग भी लागू रहेगी, जिसमें गलत उत्तर पर 25% अंक काटे जाएंगे। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें 8 से 10 दिन पहले एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की जाएगी, जिसे वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

CSIR UGC NET 2025: उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की रणनीति में बदलाव करना होगा

इस बदलाव के बाद उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की रणनीति में बदलाव करना होगा और 28 जुलाई को पूरी तरह से फोकस करना होगा। साथ ही, सभी एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप के अपडेट्स पर नजर बनाए रखना जरूरी होगा। यह कदम छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है ताकि उन्हें दो महत्वपूर्ण परीक्षाओं में हिस्सा लेने में कोई परेशानी न हो।

इसे भी पढ़ें

UGC में बड़ा बदलाव: प्रोफेसर जगदीश कुमार के बाद विनीत जोशी को मिली कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here