रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हो रही पूछताछ के दौरान बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान पहुंचे थे। इसे देख लोग तरह0तरह के कयास लगाने लगे थे। पर शाम 6 बजे के आसपास सीआरपीएफ के जवान वापस लौट गये।
इसी बीच आई सूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास के 500 मीटर के दायरे में धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है। सीएम हेमंत सोरेन से जारी ईडी की पूछताछ के बीच उनके आवास के बाहर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।
बता दें कि ईडी के अधिकारी दोपहर 1 बजे से ही मुख्यमंत्री से पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अधिकारी 20 से ज्यादा सवालों की लिस्ट लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं। इधर, दोपहर 4 बजे ईडी कार्यालय का एक अधिकारी 500 पेज की फाइल लेकर पहुंचा।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि मुख्यमंत्री से पूछताछ लंबी चल सकती है। एलपीएन शाहदेव चौक से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री आवास के बाहर इकट्ठा हुए झामुमो कार्यकर्ताओं को भी हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
बताते चलें कि दोपहर 3 बजे सीआरपीएफ के जवान 8 गाड़ियों में सवार होकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। जवानों को मुख्यमंत्री आवास के गेट नंबर-2 के बाहर तैनात किया गया था। सीआरपीएफ जवानों की मौजूदगी से मुख्यमंत्री आवास के बाहर गहमागहमी बढ़ गई थी।
हेमंत सोरेन को हिरासत में लिये जाने की अटकले लगाई जाने लगी थीं। हालांकि शाम 6 बजे सीआरपीएफ के जवान वापस लौट गए। इस बीच रांची जिला पुलिस के जवान मौके पर मौजूद हैं और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद हैं। सिटी एसपी राजकुमार मेहता सुबह से ही सीएम आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
ईडी ने मंगवाया फाइलों का पुलंदा, हेमंत सोरेन से लंबी चल सकती है पूछताछ, बाहर हो रही नारेबाजी