Criminal Hari Tiwari:
पलामू। पलामू जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी हरि तिवारी पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (CCA) के तहत शिकंजा कस दिया है। हरि तिवारी का संबंध राज्य के कुख्यात गिरोह सरगना सुजीत सिन्हा और अमन साहू गैंग से बताया गया है। उस पर झारखंड में अब तक 34 से अधिक संगीन आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का आरोप है।
Criminal Hari Tiwari:एक साल तक नहीं मिलेगी जमानत
CCA लागू होने के बाद हरि तिवारी को कम से कम एक वर्ष तक जेल से बाहर निकलने का कोई विकल्प नहीं मिलेगा। प्रशासन का कहना है कि यह कदम अपराध पर नियंत्रण और आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। 14 अप्रैल 2025 को पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मेदिनीनगर के बारालोटा इलाके से हरि तिवारी को गिरफ्तार किया। बता दें जांच में सामने आया कि हरि तिवारी अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाकर लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा। इस मामले में एक अलग एफआईआर भी दर्ज की गई है।
Criminal Hari Tiwari:पहले भी पकड़े गए थे गिरोह के सदस्य
पुलिस ने बताया कि इसी गिरोह के छह अन्य सदस्य 13 जनवरी 2025 को पकड़े गए थे। उनसे पूछताछ के दौरान हरि तिवारी के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले थे, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया।
इसे भी पढ़ें
अमन साहू गैंग पाकिस्तान से कर रहा हथियारों की तस्करी, ATS ने किया बड़ा खुलासा