Criminal Gang: छापर बालू घाट को लेकर आपराघिक गैंग आमने-सामने, धमकीवाला वीडियो आया सामने

0
12

Criminal Gang:

रांची। रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर बालू घाट से वसूली को लेकर कई आपराधिक गैंग आमने-सामने हो गए हैं। आपराधिक गैंग आलोक गिरोह छापर बालू घाट पर अपना वर्चस्व कायम करने में जुटा है। इसे लेकर आलोक गिरोह की ओर से एक वीडियो वायरल किया गया है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि IDTV नहीं करता है।

वायरल वीडियों में एक अपराधी हाथ में कार्बाइन लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहा है। वीडियों में मौजूद अपराधी यह कह रहा है कि आलोक गिरोह का वह सदस्य है। उसका नाम भवानी सिंह है और यहां किसी दूसरे गैंग को काम नहीं करने देगा।

इसे भी पढ़ें

Sand Ghats started: बिहारः बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू, अक्टूबर से शुरू होगा खनन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here