Woman harassment case: युवक की प्रताड़ना से परेशान महिला ने की आत्महत्या, अश्लील वीडियो वायरल करने की देता था धमकी

Anjali Kumari
3 Min Read

Woman harassment case

औरैया, एजेंसियां। औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक पर गंभीर उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगे हैं। आरोप है कि युवक महिला को लगातार परेशान कर रहा था और उसकी अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक

जानकारी के मुताबिक, गांव बंथरा निवासी 30 वर्षीय सरोजनी, पत्नी जगराम, ने 29 दिसंबर को कथित प्रताड़ना से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान बुधवार देर शाम महिला की मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों का हंगामा

गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया। महिला के बच्चों और स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने आरोपित युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। शुक्रवार को मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में अरिंद नदी के किनारे अंतिम संस्कार कराया गया।

ब्लैकमेलिंग और मारपीट के आरोप

महिला के पति के अनुसार, गांव का ही एक युवक उसकी पत्नी को लंबे समय से परेशान कर रहा था। आरोप है कि युवक ने महिला के साथ दो बार मारपीट भी की थी। करीब दो महीने पहले परिजनों को इसकी जानकारी हुई थी और युवक को समझाने का प्रयास किया गया था, लेकिन उसने अपनी हरकतें बंद नहीं कीं। परिजनों का यह भी आरोप है कि युवक ने महिला की अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे, जिन्हें वह इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देता था। इसके अलावा, परिवार ने अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं, जिनकी जांच पुलिस कर रही है।

पुलिस जांच में जुटी

कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि मामले में आरोपी युवक और महिला के बीच हुई बातचीत की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाली जा रही है। साक्ष्य सामने आने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article