Nazneen Munni controversy: न भारत से नाता, न सत्ता से संबंध: फिर क्यों कट्टरपंथियों के निशाने पर बांग्लादेश की महिला एंकर नाजनीन मुन्नी

Satish Mehta
3 Min Read

Nazneen Munni controversy

ढाका,एजेंसियां। बांग्लादेश में मीडिया की स्वतंत्रता एक बार फिर गंभीर संकट में दिख रही है। छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा के बीच अब निजी चैनल ग्लोबल टीवी बांग्लादेश की हेड ऑफ न्यूज नाजनीन मुन्नी को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। कट्टरपंथी सोच रखने वाले युवकों ने न सिर्फ उनकी नौकरी छुड़ाने की मांग की है, बल्कि चैनल दफ्तर को आग लगाने की चेतावनी तक दे दी है।

न भारत से जुड़ाव, न शेख हसीना से रिश्ता

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नाजनीन मुन्नी का न तो भारत से कोई संबंध है और न ही उनका पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, अवामी लीग या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई नाता रहा है। इसके बावजूद उन्हें राजनीतिक एजेंडे से जोड़कर निशाना बनाया जा रहा है, जिससे सवाल उठता है कि आखिर सच्चाई दिखाना और निष्पक्ष पत्रकारिता करना ही उनका अपराध बन गया है।

कौन हैं नाजनीन मुन्नी

नाजनीन मुन्नी जुलाई 2025 से ग्लोबल टीवी बांग्लादेश में हेड ऑफ न्यूज के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वे डीबीसी न्यूज चैनल में असाइनमेंट एडिटर रह चुकी हैं। पत्रकारिता जगत में उनकी पहचान एक सख्त, बेबाक और पेशेवर पत्रकार के रूप में रही है, जो किसी दबाव के आगे झुकने के लिए नहीं जानी जातीं।

दफ्तर में घुसकर दी धमकी

नाजनीन के अनुसार, 21 दिसंबर की रात 7–8 युवक खुद को ‘एंटी-डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट’ से जुड़ा बताते हुए चैनल दफ्तर पहुंचे। उन्होंने चैनल प्रबंधन से कहा कि अगर 48 घंटे में नाजनीन मुन्नी को नहीं हटाया गया, तो दफ्तर को प्रोथोम आलो और डेली स्टार की तरह जला दिया जाएगा, जिन पर हाल ही में हिंसक हमले हुए थे।

अवामी लीग से जोड़कर दबाव

युवकों ने नाजनीन को अवामी लीग से जुड़ा बताकर हटाने की मांग की, जबकि चैनल के एमडी अहमद हुसैन ने साफ कहा कि उनकी नियुक्ति पूरी तरह योग्यता के आधार पर हुई है। इस घटना ने बांग्लादेश में पत्रकारों की सुरक्षा और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर गहरी चिंता खड़ी कर दी है।

Share This Article