Rap in Rajkot: 6 साल की मासूम के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

Satish Mehta
3 Min Read

Rap in Rajkot

राजकोट, एजेंसियां। गुजरात के राजकोट जिले के अटकोट क्षेत्र में छह साल की बच्ची के साथ दरींदगी का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। जानकारी के अनुसार दाहोद जिले का एक मजदूर परिवार खेत में काम कर रहा था और उनकी मासूम बच्ची पास ही खेल रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति बच्ची को उठाकर खेत से दूर ले गया और उसके साथ दरिंदगी करने की कोशिश की।

प्राइवेट पार्ट में डाला रॉडः

जानकारी के अनुसार, आरोपी ने बच्ची का मुंह दबाकर उससे दुष्कर्म करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने बच्ची के गुप्तांग में रॉडनुमा धारदार वस्तु डाल दी, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद वह उसे खून से लथपथ हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गया।

बच्ची गंभीर, इलाज जारीः

परिजन जब बच्ची की तलाश में निकले, तो वह पास ही असहाय अवस्था में मिली। गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत राजकोट के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

100 संदिग्धों से पूछताछ, बच्ची ने की पहचानः

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 10 विशेष जांच टीमें गठित कीं। टीमें लगातार क्षेत्र में दबिश देती रहीं और करीब 100 संदिग्धों से पूछताछ की गई।

जांच के दौरान पुलिस ने लगभग 10 संदिग्धों को बाल विशेषज्ञ की मौजूदगी में बच्ची के सामने पेश किया। बच्ची ने इनमें से 30 वर्षीय रामसिंह तेरसिंह को मुख्य आरोपी के रूप में पहचाना।

आरोपी दबोचा गयाः

पहचान होते ही पुलिस ने आरोपी को घटना स्थल के पास के ही एक खेत से गिरफ्तार कर लिया। वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले का निवासी है और अटकोट में राजमिस्त्री का काम करता था। बताया गया है कि आरोपी शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं।

क्षेत्र में तनाव, पुलिस अलर्टः

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस गांव और आसपास के क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रही है। अधिकारी ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और अदालत में जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी चल रही है।

Share This Article