Mother Rape case:
पीलीभीत, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां नशे में धुत एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां के साथ दुष्कर्म जैसा जघन्य अपराध किया। मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
पिता की समाधि पर दीपक जलाने के नाम पर बुलायाः
जानकारी के अनुसार, पीड़िता का पति कुछ समय पहले गुजर चुका है। गुरुवार देर शाम आरोपी बेटा नशे की हालत में घर पहुंचा और अपनी मां से कहा कि पिता की समाधि पर दीपक जलाने से घर की परेशानियां दूर होंगी। बेटा लगातार आग्रह करता रहा, जिसके बाद महिला उसके साथ समाधि स्थल पर चली गई।
दीपक जलाने के बहाने कपड़े उतरवाएः
समाधि स्थल पर पहुंचने के बाद बेटे ने मां से कहा कि दीपक जलाने के लिए उसे कपड़े उतारने होंगे। भोली महिला बेटे की बातों में आ गई और जैसे ही उसने कपड़े उतारे, आरोपी ने उसे जबरन दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी फरारः
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और पीड़िता को बेसहारा उसी हालत में बिना कपड़ो के छोड़ दिया।
घर पहुंचकर बेटी को बताई आपबीतीः
काफी देर बाद महिला किसी तरह लड़खड़ाती-लंगड़ाती घर पहुंची। उसने रोते-बिलखते अपनी बेटी को पूरी घटना बताई। तुरंत डायल 112 पर सूचना दी गई। इसके बाद परिवार की महिलाएं पीड़िता को थाने लेकर गईं और पुलिस को पूरी बात बताई।
दर्ज हुआ केस, मेडिकल कराई गईः
तहरीर के आधार पर पुलिस ने उसी रात आरोपी बेटे के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर महिला का सीएचसी में मेडिकल परीक्षण कराया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन वह अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।
CO व फॉरेंसिक टीम ने किया निरीक्षणः
अगले दिन सीओ प्रगति चौहान भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचीं। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करके घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करवाए।
आरोपी की तलाश जारीः
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। आसपास के इलाकों में चेकिंग बढ़ा दी गई है और तकनीकी सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है।



