Fazilpuria Firing Case:
नई दिल्ली, एजेंसियां। हरियाणा के मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हुई फायरिंग केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस हाई-प्रोफाइल केस के मुख्य आरोपी और कथित मास्टरमाइंड सुनील सरधानिया को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से भारत लाया जा रहा है। गुरुग्राम पुलिस इस मामले में नए खुलासों की उम्मीद कर रही है।
जेरूसलम से ज्यूरिख तक पहुंचा इंटरपोल का ऑपरेशन
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुनील सरधानिया को पहले जेरूसलम में लोकेट किया गया था। इंटरपोल की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई और बाद में उसे ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड) में हिरासत में लिया गया। अब उसे भारत डिपोर्ट करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और गुरुग्राम पुलिस टीम उसे लेकर देश लौट रही है।
फाजिलपुरिया फायरिंग और रोहित शौकीन मर्डर में शामिल
पुलिस जांच में सामने आया है कि सरधानिया न केवल फाजिलपुरिया फायरिंग केस का मास्टरमाइंड है, बल्कि वह रोहित शौकीन हत्याकांड में भी शामिल रहा है। रोहित शौकीन, राहुल फाजिलपुरिया का करीबी दोस्त और प्रॉपर्टी डीलर था। उसकी हत्या गुरुग्राम के सेक्टर 77 स्थित एसपीआर रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने कर दी थी। हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद सुनील सरधानिया ने सोशल मीडिया पर खुद इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी।
करोड़ों के लेन-देन से जुड़ा गैंगवार
गुरुग्राम पुलिस की जांच में पता चला था कि यह पूरा मामला गैंगवार और करोड़ों रुपये के लेन-देन से जुड़ा हुआ है। मृतक रोहित शौकीन और उसके दोस्त दीपक नांदल के बीच पैसों का विवाद चल रहा था। इसी विवाद के बाद यह हत्या और फायरिंग की घटनाएं हुईं। पुलिस ने पहले ही इस केस में कई शूटरों और सहयोगियों को गिरफ्तार किया था।
फाजिलपुरिया पर फायरिंग से मचा था हड़कंप
कुछ महीने पहले गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की कार पर फायरिंग की गई थी। कार पर दो राउंड गोलियां चलीं, लेकिन फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए। पुलिस जांच में पता चला कि इस वारदात की साजिश सुनील सरधानिया ने रची थी, जो तब से विदेश भाग गया था। अब उसकी वापसी के बाद पुलिस को दोनों मामलों में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी के बाद होगी पूछताछ
सूत्रों के अनुसार, सरधानिया को दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस की एक विशेष टीम हिरासत में लेगी। इसके बाद उसे सीधे गुरुग्राम लाया जाएगा, जहां क्राइम ब्रांच की टीम उससे पूछताछ करेगी। गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सरधानिया की गिरफ्तारी से इस हाई-प्रोफाइल गैंगवार केस में कई नई कड़ियां जुड़ने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें
Firing in Ranchi: कांके रोड के चौपाटी रेस्टोरेंट मालिक की गोली मारकर हत्या



