Firing in Georgia: भारतीय मूल के व्यक्ति ने पत्नी समेत चार रिश्तेदारों की गोली मारकर हत्या, बच्चों ने अलमारी में छिपकर बचाई जान

3 Min Read

Firing in Georgia

जॉर्जिया, एजेंसियां। अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां कथित पारिवारिक विवाद के चलते एक भारतीय मूल के व्यक्ति ने गोलीबारी कर अपनी पत्नी समेत चार रिश्तेदारों की हत्या कर दी। इस वारदात के दौरान घर में मौजूद तीन बच्चों ने अलमारी में छिपकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, जबकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना शुक्रवार तड़के हुई। अटलांटा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस गोलीबारी पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने की बात कही है। दूतावास ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

आरोपी की पहचान

फॉक्स 5 अटलांटा की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान अटलांटा निवासी 51 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई है। ग्विनेट काउंटी पुलिस ने बताया कि इस गोलीबारी में विजय कुमार की पत्नी मीमू डोगरा (43 वर्ष), गौरव कुमार (33 वर्ष), निधि चंदर (37 वर्ष) और हरीश चंदर (38 वर्ष) की मौत हो गई। मृतकों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल बताया गया है।

पुलिस अधिकारीयों ने बताया

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना के समय घर में तीन बच्चे मौजूद थे। गोली चलने की आवाज सुनकर बच्चों ने खुद को बचाने के लिए अलमारी में छिपकर शरण ली, जिससे उनकी जान बच सकी। पुलिस को सुबह करीब ढाई बजे ब्रुक आइवी कोर्ट के 1000 ब्लॉक से आपातकालीन कॉल मिली थी। मौके पर पहुंचने पर चार वयस्कों के शव बरामद किए गए, जिन पर गोली लगने के स्पष्ट निशान थे।

पुलिस ने आरोपी विजय कुमार के खिलाफ चार लोगों की हत्या, बच्चों के साथ बुरा व्यवहार और जानबूझकर हत्या जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की गहन जांच की जा रही है। इस घटना से न केवल स्थानीय समुदाय बल्कि भारतीय समुदाय में भी गहरा शोक और चिंता का माहौल है।

Share This Article
Exit mobile version