UPSC Ramkesh Meena murder case: UPSC छात्र रामकेश मीणा हत्याकांड में बड़ा खुलासा: फोरेंसिक छात्रा अमृता ने किताबों से सजाई चिता, शव जलाने के लिए डाला घी और शराब

Anjali Kumari
4 Min Read

UPSC Ramkesh Meena murder case:

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के तिमारपुर के गांधी विहार इलाके में UPSC छात्र रामकेश मीणा की हत्या का मामला और भयावह होता जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी फोरेंसिक साइंस की छात्रा अमृता चौहान ने अपने प्रेमी रामकेश की हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए अपनी पढ़ाई का इस्तेमाल किया। उसने शव को जलाने के लिए कमरे में किताबों से चिता बनाई, घी और शराब डाली और सिलिंडर लीक कर आग लगा दी।

जांच के अनुसार

जांच के अनुसार, अमृता ने हत्या की पूरी योजना अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप के साथ मिलकर बनाई थी। दोनों ने हत्या से पहले कई क्राइम वेब सीरीज देखीं ताकि कोई गलती न हो। वारदात की रात दोनों ने मिलकर रामकेश की पिटाई की और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बेड पर लिटाया, उस पर घी और शराब डाली और कमरे में रखी मोटी किताबों को जलाने की सामग्री बनाया।

सुमित, जो मुरादाबाद में गैस वितरक है, ने सिलिंडर का पाइप खोलकर रेग्यूलेटर को हल्का सा ढीला किया ताकि धीरे-धीरे गैस फैल सके। फिर दोनों ने दरवाजा अंदर से बंद कर बाहर से जाली ठीक कर दी ताकि घटना हादसा लगे। कुछ देर बाद सुमित ने लाइटर से आग लगा दी और दोनों चेहरे ढककर रात 2:57 बजे फ्लैट से निकल गए। थोड़ी देर में सिलिंडर में धमाका हुआ और रामकेश के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

जांच का खुलासा

पुलिस को शुरुआत में लगा कि यह सिलिंडर ब्लास्ट से हुई दुर्घटना है, लेकिन जब रसोई के बजाय कमरे में सिलिंडर के टुकड़े मिले, तो शक गहरा गया। इसके बाद सीसीटीवी खंगाले गए तो, सीसीटीवी फुटेज में रात 8:30 बजे दो युवक फ्लैट में जाते दिखे और रात 2:57 बजे दो लोग चेहरा ढके बाहर निकलते दिखे — उनमें एक अमृता जैसी लग रही थी। फोन लोकेशन जांचने पर अमृता के उसी फ्लैट में मौजूद होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने अमृता की तलाश शुरू की, लेकिन उसका मोबाइल लगातार बंद था। कई दिनों की छापेमारी के बाद 18 अक्तूबर को उसे मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने सब कुछ कबूल लिया। बाद में पुलिस ने सुमित कश्यप और उसके दोस्त संदीप कुमार को भी मुरादाबाद से दबोच लिया।

हत्या की वजह

अमृता और रामकेश की मुलाकात मई 2025 में हुई थी और दोनों लिव-इन में रहने लगे थे। अमृता को पता चला कि रामकेश ने उसके कुछ निजी वीडियो और फोटो अपने पास रखे हैं। जब उसने इन्हें डिलीट करने को कहा, तो रामकेश टालता रहा। यह बात अमृता को नागवार गुज़री और उसने सुमित के साथ मिलकर हत्या की योजना बना ली। वारदात की रात सुमित और उसका दोस्त संदीप फ्लैट पर पहुंचे, रामकेश की हत्या की, और फिर हार्ड डिस्क और लैपटॉप लेकर फरार हो गए। अमृता ने अपने कपड़े ट्रॉली बैग में रखे और रामकेश की शर्ट पहनकर वहां से निकल गई।

इसे भी पढ़ें

Rave party busted Gujarat: शराबबंदी वाले गुजरात में रेव पार्टी का भंडाफोड़, विदेशियों समेत 20 हिरासत में


Share This Article