Bangladesh law and order: बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त, सिंगर जेम्स के कंसर्ट पर पथराव, 20 घायल

Satish Mehta
2 Min Read

Bangladesh law and order

ढाका ,एजेंसियां। बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती नजर आ रही है। ताजा मामला फरीदपुर का है, जहां मशहूर गायक और गीतकार जेम्स के कंसर्ट पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया। यह कार्यक्रम शुक्रवार रात करीब 9 बजे शुरू होने वाला था, तभी अचानक बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल में घुस आए और ईंट-पत्थर फेंकने लगे। इस हिंसक हमले में कम से कम 20 लोग घायल हो गए, जिनमें दर्शक और आयोजन से जुड़े लोग शामिल हैं। हालात बेकाबू होते देख आखिरकार कंसर्ट को रद्द करना पड़ा।

कलाकारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

जेम्स बांग्लादेश के सबसे लोकप्रिय रॉक सिंगर्स में गिने जाते हैं और भारत समेत कई देशों में उनके प्रशंसक हैं। इस हमले के बाद देश में कलाकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि बांग्लादेश में संगीत, कला और संस्कृति को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि छायानाट जैसे सांस्कृतिक केंद्र और उदिची जैसे प्रगतिशील संगठन भी हमलों की चपेट में आ चुके हैं।

कट्टरपंथ के डर से कलाकारों का बांग्लादेश से दूरी बनाना

तस्लीमा नसरीन के अनुसार, हाल के दिनों में कई नामचीन कलाकारों ने बांग्लादेश आने से इनकार कर दिया है। उस्ताद अलाउद्दीन खान के पोते सिराज अली खान और उस्ताद राशिद खान के बेटे अरमान खान ने भी असुरक्षा का हवाला देते हुए ढाका आने का न्योता ठुकरा दिया।

यूनुस सरकार पर बढ़ता दबाव

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और अवामी लीग ने अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनके शासन में हिंसा आम बात बन चुकी है। चुनाव से पहले बढ़ती भीड़ हिंसा ने बांग्लादेश की स्थिरता और अंतरराष्ट्रीय छवि दोनों पर गंभीर असर डाला है।

Share This Article