Instagram fraud exposed:
मंगलुरु, एजेंसियां। कर्नाटक के मंगलुरु में साइबर क्राइम का बड़ा मामला सामने आया है, जहां लोगों की पर्सनल समस्याएं सुलझाने का झांसा देकर एक ठग ने 78 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने आरोपी वासुदेवन आर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार:
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने इंस्टाग्राम पर एक फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाया। वह खुद को ऐसा व्यक्ति बताता था जो अनुष्ठान और पूजा के जरिए हर तरह की व्यक्तिगत या पारिवारिक समस्या हल कर सकता है। इस बहाने वह पीड़ितों से ऑनलाइन भुगतान करवाता था।
आरोपी कैसे पकड़ा गया?
मंगलुरु के दक्षिण कन्नड़ जिले के साइबर अपराध थाना में इस मामले में शिकायत दर्ज की गई थी। जांच के बाद पुलिस ने बेंगलुरु के यशवंतपुर इलाके से वासुदेवन आर को गिरफ्तार किया। उसके पास से चार मोबाइल फोन और ₹20,300 नकद जब्त किए गए हैं। बुधवार को उसे अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
साइबर फ्रॉड से बचाव और शिकायत कैसे करें?
पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। किसी भी अज्ञात व्यक्ति से सोशल मीडिया पर बातचीत या पैसे भेजने से पहले जानकारी की जांच करें। अगर किसी के साथ साइबर धोखाधड़ी होती है, तो तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें।
इसे भी पढ़ें
Cyber fraud: साइबर ठगों का नया ट्रिक: WhatsApp पर फर्जी ई-चालान भेजकर उड़ा रहे लोगों की जमापूंजी



