Gujarat student Ukraine: यूक्रेनी कैद में गुजरात का छात्र, वीडियो आया सामने- ड्रग्स केस में फंसाकर रूसी सेना में जबरन कराया भर्ती

Satish Mehta
1 Min Read

Gujarat student Ukraine

कीव, एजेंसियां। यूक्रेनी सेना की कैद में गुजरात के छात्र साहिल मोहम्मद हुसैन का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने भारतीय युवाओं को किसी भी हालत में रूसी सेना में शामिल न होने की चेतावनी दी है। साहिल 2024 में पढ़ाई के लिए रूस गया था। उसका आरोप है कि वहां उसे झूठे ड्रग्स केस में फंसाकर ब्लैकमेल किया गया और केस हटाने के बदले जबरन रूसी सेना में भर्ती कर लिया गया। 15 दिन के प्रशिक्षण के बाद उसे सीधे युद्ध मोर्चे पर भेजा गया, जहां उसने यूक्रेनी सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

वीडियो वायरल

यूक्रेनी सुरक्षा बलों ने उसका वीडियो उसकी मां को भेजा है। मां ने बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए दिल्ली की अदालत में याचिका दायर की है, जिसकी अगली सुनवाई फरवरी में होगी। सरकार के मुताबिक कई भारतीय अभी भी रूसी सेना में फंसे हुए हैं।

Share This Article