Delhi University:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (South Asian University) में बी.टेक प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने गैंगरेप की कोशिश और यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि चार लोगों ने उसके कपड़े फाड़े, उसे गलत तरीके से छुआ और गैंगरेप की कोशिश की।
घटना का विवरण:
यह घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। छात्रा ने पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंची। छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि वारदात उस जगह हुई, जहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। आरोपियों में एक सिक्योरिटी गार्ड और तीन अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
पुलिस जांच जारी:
पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की कोशिश की धाराएं जोड़ी हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यूनिवर्सिटी परिसर में लगभग सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। छात्रा के बयान के आधार पर संबंधित इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। दक्षिण दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और पीड़ित छात्रा की काउंसलिंग करवाई जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा सीसीटीवी फुटेज से जल्द सच्चाई सामने आ जाएगी।
यूनिवर्सिटी में हंगामा, सुरक्षा पर उठे सवाल:
घटना के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से महिला सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की। इस मामले ने दिल्ली के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में महिला सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें
Sexual harassment: सब-इंस्पेक्टर पर युवती ने किया यौन शोषण का केस

