Kishtwar encounter today:
श्रीनगर, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छातरु इलाके में बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षा एजेंसियों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तुरंत संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।
आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू:
इसी दौरान छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाला। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक सैनिक के घायल होने की सूचना है। घायल जवान को इलाज के लिए नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भारी सुरक्षा बलों की तैनाती:
मुठभेड़ स्थल पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। प्रशासन ने लोगों को घरों के भीतर रहने की सलाह दी है ताकि किसी भी तरह की जनहानि न हो। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर जानकारी दी है कि किश्तवाड़ जिले में आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है और सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इलाके में कितने आतंकी छिपे हुए हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा या मार गिराया जाएगा। फिलहाल छातरु क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जबकि सेना और पुलिस की टीमें इलाके में डटे हुए हैं और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सतर्क हैं।
इसे भी पढ़ें
Ranjan Pathak Encounter: बिहार चुनाव से पहले कुख्यात रंजन पाठक समेत 4 को पुलिस ने किया ढेर



