Comedian Kapil Sharma:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट ‘कैप्स कैफे’ पर गोलीबारी की साजिश रचने के मामले में गैंगस्टर बंधु मान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें गिरफ्तार आरोपी गोल्डी ढिल्लों गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है और उसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से एक चीनी पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए हैं। मामले को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त सुरेन्द्र कुमार आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
तीन बार लगातार फायरिंग
कपिल शर्मा के कैफे पर पिछले कुछ महीनों में लगातार तीन बार फायरिंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पहली वारदात जुलाई में हुई थी, जबकि दूसरी बार अगस्त में फायरिंग की गई। दिवाली से पहले तीसरी बार भी कैफे पर गोलीबारी की गई, जिससे मामले ने गंभीर रूप ले लिया। पिछली दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी और तीसरी बार भी इसी गैंग ने हमले को अंजाम देने का दावा किया है। यह गिरोह बॉलीवुड सहित कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों को धमकाने के मामलों में पहले भी सुर्खियों में रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी मान सिंह की गिरफ्तारी इस मामले में बड़ी सफलता है, क्योंकि शुरुआती पूछताछ में उससे साजिश से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि फायरिंग की योजना कैसे बनी, किन-किन लोगों की इसमें संलिप्तता थी और क्या यह गैंग कनाडा से किसी दिशा-निर्देश पर काम कर रहा था। जल्द ही पुलिस अपनी जांच के बारे में विस्तार से जानकारी साझा कर सकती है।



