Murder in Jhasi: राखी बंधवाने के बाद भाई ने बहन की हत्या की, दो दिन पहले प्रेमी की भी की थी हत्या

Anjali Kumari
2 Min Read

Murder in Jhasi:

झांसी, एजेंसियां। झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक भाई ने राखी बंधवाने के बाद अपनी बहन की हत्या कर दी। बता दें दो दिन पहले उसने अपनी बहन के प्रेमी की भी हत्या की थी।

घूमाने के बहाने की बहन की हत्या

पुलिस के अनुसार, आरोपी अरविंद ने शनिवार को अपनी बहन पुच्चू (18) से राखी बंधवाई, फिर उसे घूमाने के बहाने घर से बाहर ले गया। साथ में उसका दोस्त प्रकाश भी था। दोनों ने पहले बहन के बाल काटे और फिर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को खदान में फेंक दिया और भाग गए। रविवार सुबह पुच्चू का शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुच्चू के पिता पप्पू अहिरवार ने अपनी बेटी के हत्यारे के रूप में अपने बेटे अरविंद और उसके दोस्त प्रकाश का नाम लिया।

सात अगस्त को पुणे से आया था घर

परिजनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पुच्चू के प्रेम संबंध टहरौली निवासी विशाल से थे। इस बात से अरविंद बहुत नाराज था। सात अगस्त को वह पुणे से झांसी आया था।

बहन के प्रेमी विशाल की भी की थी हत्या

बता दें इससे पहले, 8 अगस्त को अरविंद और प्रकाश ने पुच्चू के प्रेमी विशाल (19) को भी धोखे से बुलाकर हत्या कर दी थी। विशाल का शव धसान नदी के पास मिला था। पुलिस ने जांच के दौरान अरविंद को ही इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी पाया है। बताते चलें अरविंद और प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। यह घटना एक प्रकार की “ऑनर किलिंग” प्रतीत होती है, जहां परिवार के सदस्यों की नाराजगी के चलते यह हत्या की गई।

इसे भी पढ़ें

Kapil Sharma: कपिल शर्मा लॉरेंस गैंग के निशाने पर, कनाडा में Kaps Cafe पर फिर हुई फायरिंग


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं