Bomb threat email: CM के आवास और बैंक में बम होने की धमकी से हड़कंप, ईमेल के बाद पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान

Anjali Kumari
2 Min Read

Bomb threat email:

तिरुवनंतपुरम,एजेंसियां। केरल में सोमवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के आधिकारिक आवास ‘क्लिफ हाउस’ और पलयम स्थित एक निजी बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी भरा ईमेल मिलते ही प्रशासन में हलचल मच गई और पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे तथा पूरे परिसर की गहन जांच की गई। शुरुआती जांच में दोनों ही स्थानों से कोई भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली और धमकी को फर्जी पाया गया।

CM के निजी सचिव को मिला धमकी भरा ईमेल:

पुलिस के अनुसार बम धमकी वाला ईमेल सीधे मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के निजी सचिव को भेजा गया था। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और क्लिफ हाउस के अंदर और बाहर तलाशी की गई।
जांच के दौरान स्निफर डॉग स्क्वाड और बम खोजी दल को भी लगाया गया। इसके कुछ समय बाद पलयम के एक निजी बैंक में भी बम होने की बात कही गई, जहां भी विस्तृत तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला।

पहले भी मिल चुकी हैं फर्जी धमकियां, डार्क वेब से भेजे गए ईमेल:

पुलिस ने बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री के आवास को बम से उड़ाने की झूठी धमकी मिली है। इससे पहले भी कई बार इसी तरह की फर्जी चेतावनियां भेजी जा चुकी हैं।अधिकारियों के मुताबिक हालिया ईमेल में तमिलनाडु की राजनीतिक घटनाओं और मामलों के संदर्भ शामिल थे, जिससे यह संकेत मिलता है कि ईमेल किसी व्यवस्थित साजिश का हिस्सा हो सकता है।प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि सभी धमकी भरे ईमेल डार्क वेब के जरिए भेजे गए हैं, जिसके कारण आरोपी की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

Share This Article