Bishnoi gang:
कनाडा, एजेंसियां। कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक बार फिर खौफ फैलाया है। गैंग के गुर्गों ने कनाडाई बिजनेसमैन दर्शन सिंह साहसी की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि कुछ ही घंटे बाद पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली है।
गोल्डी ढिल्लों ने फेसबुक पोस्ट में ली जिम्मेदारी
गोल्डी ढिल्लों ने अपनी फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि दर्शन सिंह की हत्या उसकी गैंग ने की है क्योंकि वह “नशे का कारोबार” करता था और गैंग की मांगी गई रकम देने से इनकार कर चुका था। पोस्ट में लिखा गया कि दर्शन सिंह ने गैंग के सदस्यों के नंबर तक ब्लॉक कर दिए थे, जिसके बाद उसकी हत्या की गई। साथ ही इस पोस्ट में घटना से जुड़ा वीडियो भी साझा किया गया।
चन्नी नट्टन के घर फायरिंग का कारण ‘सरदार खेड़ा से करीबी’
बिजनेसमैन की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर के बाहर भी गोलियां बरसाईं। गैंग ने दावा किया कि उनका सिंगर से कोई निजी विवाद नहीं है, लेकिन उसे गायक सरदार खेड़ा से करीबी संबंधों के कारण निशाना बनाया गया। ढिल्लों की पोस्ट में यह भी चेतावनी दी गई कि “जो भी सिंगर सरदार खेड़ा से जुड़ा रहेगा, वह अपने नुकसान का खुद जिम्मेदार होगा।”
कनाडा में आतंकी संगठन घोषित बिश्नोई गैंग
सितंबर 2025 में कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया था। गैंग पर कनाडा में हिंसा, जबरन वसूली और धमकियों के ज़रिए भय का माहौल बनाने के आरोप हैं। इस घोषणा के बाद कनाडाई एजेंसियों को गैंग के खिलाफ आतंकवाद निरोधक कानूनों के तहत कार्रवाई करने की अधिक शक्ति मिली है।
इसे भी पढ़ें
Lawrence Bishnoi in Canada: कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आतंक, कई जगहों पर फायरिंग



