Sheikh Hasina: शेख हसीना विरोधी नेता मोहम्मद मोतालेब शिकदर पर हमला

Satish Mehta
1 Min Read

Sheikh Hasina

ढाका। बांग्लादेश में शेख हसीना विरोधी नेशनल सिटिजंस पार्टी (NCP) के नेता मोहम्मद मोतालेब शिकदर पर खुलना में उनके घर में घुसकर गोली चलाई गई। हमले में उन्हें सिर के एक तरफ से गोली लगी, जो कान को चीरते हुए दूसरी तरफ निकल गई। शुरुआत में उनकी हालत नाजुक थी, लेकिन गंभीर अंदरूनी चोट नहीं हुई, और उन्हें अस्पताल में सुरक्षित भर्ती कराया गया।

मोतालेब शिकदर NCP के खुलना डिवीजन प्रमुख और मजदूर संगठन NCP श्रमिक शक्ति के आयोजक हैं। हमले के पीछे की वजह जानने और दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई इलाकों में ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब बांग्लादेश में पिछले कुछ महीनों से राजनीतिक तनाव और हिंसा बढ़ी हुई है।

Share This Article