murder in Bangladesh: बांग्लादेश में फिर एक हिंदू युवक की हत्या

Satish Mehta
1 Min Read

murder in Bangladesh

ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश में फिर एक हिंदू युवक को पीट-पीट कर मार डाला गया है। मॉबलिंचिंग की यह घटना राजबाड़ी जिले के पांगशा क्षेत्र में घटी है। मृतक की पहचान 29 वर्षीय अमृत मंडल के रूप में हुई है, जो स्थानीय निवासी था। बता दें कि कुछ दिनों पहले भी एक हिन्दू युवक की हत्या कर दी गई थी।

जबरन वसूली को लेकर हुआ था विवादः

पुलिस के अनुसार, घटना कालीमोहोर यूनियन के होसेनडांगा गांव में रात करीब 11 बजे घटी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जबरन वसूली को लेकर हुए विवाद के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ ने युवक पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अमृत को बाद में मृत घोषित किया गया।

एक युवक गिरफ्तारः

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने अमृत के एक साथी मोहम्मद सलीम को हिरासत में लिया है। उसके पास से हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए राजबाड़ी सदर अस्पताल भेजा गया है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।

Share This Article