Joker Gang blamed: हॉस्टल में 9वीं के छात्र की हत्या, ‘जोकर गैंग’ पर आरोप

Satish Mehta
1 Min Read

Joker Gang blamed

भुवनेश्वर, एजेंसियां। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (KISS) के हॉस्टल में 14 वर्षीय छात्र सिबा मुंडा की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि सिबा की मौत हादसा नहीं, बल्कि गला घोंटकर की गई हत्या है। आरोप है कि हॉस्टल में पढ़ने वाले तीन नाबालिग छात्रों ने आपसी विवाद के बाद यह वारदात की, जो खुद को ‘जोकर गैंग’ कहते थे।

परिजनों का आरोप है

परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने शुरू में मौत को हार्ट अटैक या हादसा बताकर मामला दबाने की कोशिश की और बिना पोस्टमॉर्टम शव सौंप दिया। बाद में जीरो एफआईआर और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर ऑब्जर्वेशन होम भेज दिया है, जबकि स्कूल के आठ अधिकारियों को लापरवाही और सबूत छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है।

Share This Article