Home Uncategorized Crime in Jharkhand: जमीन बना जी का जंजाल, अधेड़ की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या [Land became a problem for life, middle aged man was hacked to death with an axe]

Crime in Jharkhand: जमीन बना जी का जंजाल, अधेड़ की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या [Land became a problem for life, middle aged man was hacked to death with an axe]

0

Crime in Jharkhand:

गढ़वा। एक अधेड़ शख्स की हत्या कुल्हाड़ी से काट कर दी गयी है। खून से लथपथ उसकी डेड बॉडी उसके ही गौशाला में पड़ी मिली। गौशाला उसके घर से थोड़ी ही दूर पर है। मृतक की शिनाख्त 55 साल के मुद्रिका यादव के तौर पर की गयी है। मुद्रिका यादव गढ़वा के रंका थाना क्षेत्र के बरवाही गांव में रहते थे। उनकी मौत की फैली खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पुलिस को दी गयी। मिली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुद्रिका की बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Crime in Jharkhand: घरवालों का आरोप, जमीन विवाद में हुई है हत्या

मृतक के घरवालों का आरोप है कि जमीन के विवाद को लेकर मुद्रिका यादव की हत्या की गयी है। घरवालों को शक हा गोतिया के लोगों ने मिलकर उन्हें बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है। वहीं, रंका थानेदार चेतन कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक मुद्रिका यादव का अपने गोतिया लोगों से जमीन को लेकर सालों से विवाद चल रहा था।

रविवार रात वह अपने घर से कुछ दूरी पर गोशाला के पास मवेशियों के पास सोया हुआ था। सोमवार सुबह देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसे खोजते हुए गोशाला पहुंचे, जहां उसका शव खून से लथपथ पड़ा मिला। परिजनों के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे और तुरंत घटना की सूचना रंका थाना को दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों को जबोचने के लिए छापेमारी की जा रही है।

इसे भी पढ़ें 

Crime: जर्मनी के हैम्बर्ग रेलवे स्टेशन पर चाकू से हमला, 18 घायल, महिला हमलावर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here