Corona update: कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटों में 4 मौत, एक्टिव केस 3256 [Corona update: 4 deaths in last 24 hours, active cases 3256]

0
34

Corona update:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में कोरोना महामारी से बीते 24 घंटों में कुल 4 मौतें हुई हैं। देश में अब 3256 सक्रिय केस सामने आए हैं। कोरोना से 4 मौतें जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 के देश में सक्रिय मामले बढ़कर 3256 हो गए हैं। देशभर में कोरोना के बीते 24 घंटों में 369 मामले घटे हैं।

Corona update: बीते 24 घंटों में देशभर में 4 की मौतः

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में एक 64 वर्षीय महिला जो सेप्सिस, सेप्टिक शॉक, गंभीर दोनों फेफड़ों में निमोनिया, क्रॉनिक किडनी डिज़ीज़ (CKD) के साथ एक्यूट, टाइप 2 रेस्पिरेटरी फेल्योर, डायबिटीज़ मेलिटस (DM) से पीड़ित थी उसकी मृत्यु हुई। हरियाणा में एक 79 वर्षीय महिला जो क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिज़ीज़ (COPD), फेफड़ों का कैंसर, HIV संक्रमित थी, जम्मू और कश्मीर में एक 1 वर्षीय बालिका जो कम्युनिटी अक्वायर्ड निमोनिया (CAP), श्वसन संकट, वैश्विक विकास में देरी (GDD), एस्पिरेशन निमोनिया से पीड़ित थी और मध्य प्रदेश में एक 50 वर्षीय महिला जो सेप्टिक शॉक, टाइप 1 रेस्पिरेटरी फेल्योर, क्रॉनिक किडनी डिज़ीज़ (CKD) पर एक्यूट किडनी इंजरी (AKI), दोनों ओर हाइड्रोयूरोनेफ्रोसिस (B/L HUN), कोविड, ARDS, बाईं ओर न्यूमोथोरैक्स, मेटाबोलिक एसिडोसिस, एन्सेफैलोपैथी से पीड़ित थी उसकी मृत्यु हो गई।

Corona update: क्या हैं नए कोरोना वेरिएंट के लक्षणः

कोरोना का नया वेरिएंट तेजी से फैलता है और अत्यधिक परिवर्तनशील है। इस बात की पुष्टि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने की है। इसके सामान्य लक्षणों में शरीर में दर्द, बुखार, खांसी, भूख न लगना, थकान, नाक बहना, गले में खराश और सिरदर्द शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें

जमशेदपुर में मिला कोरोना का पहला मामला, दिल्ली से लौटी महिला क्वारंटाइन 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here