जयपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि दक्षिण के चार राज्यों में हिंदू आध्यात्मिक गुरुओं ने जो सेवा दी है वो ईसाई मिशनरियों के किए गये कार्यों से अधिक है।
जयपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा संगम में उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज का निर्माण सेवा से ही होता है। अगर समाज का कोई तबका वंचित रह जाता है तो देश की भलाई के लिए उसका उत्थान किया जाना चाहिए।
मोहन भागवत ने कहा कि सामान्य तौर पर देश के बुद्धिजीवी मिशनरियों का जिक्र उनकी सेवा के लिए करते हैं लेकिन दक्षिण के चार राज्यों में हिंदू आध्यात्मिक गुरुओं की सेवा मिशनरियों के किए गये काम से अधिक है।