भागलपुर पुलिस लाइन में 5 शव मिलने से सनसनी
भागलपुर, एजेंसियां। भागलपुर पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में पांच शव मिले हैं। क्वार्टर नंबर- 38 से एक महिला कॉन्स्टेबल, उसके पति, दो बच्चों (5 साल का बेटा, 3 साल की बेटी) और उसकी मां की लाश मिली है। कॉन्स्टेबल के पति पंकज ने पूरे परिवार की पहले हत्या की, फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पत्नी के अवैध संबंध के शक में इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। पति ने परिवार के 4 लोगों का गला रेता, जबकि खुद फंदे से लटक जान दे दी।
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पंकज ने परिवार के चार लोगों की हत्या की बात कबूल की है। नीतू फिलहाल SSP कार्यालय में तैनात थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप है। पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
घटनास्थल पर डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, डीएसपी लाइन सहित दर्जनों पदाधिकारी और कर्मी मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें