सिकंदराबाद, एजेंसियां। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को तेलंगाना के सिकंदराबाद में थे। यहां उन्होंने सोशल मीडिया वॉरियर्स मीट में भाग लिया।
उन्होंने यहां कहा कि हमने कहा था कि हम सीएए लाएंगे। कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती रही। हमारे संविधान निर्माताओं ने वादा किया था कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से जुल्म सहकर यहां आने वाले शरणार्थी को नागरिकता दी जाएगी।
हमने उनके सपनों को पूरा किया है। तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस इसका विरोध करती थी।
जो लोग अपना आत्मसम्मान बचाने के लिए इस देश में आए, उनलोगों को अपने ही देश में नागरिकता नहीं मिलती थी।
अपने ही देश में वह नागरिकता के बिना अपमानित महसूस करते थे। हिंदू, बौद्ध, जैन, सिख और अन्य लोगों को नागरिकता देकर नरेंद्र मोदी जी ने सम्मान दिया है।
इसे भी पढ़ें