रांची। हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया, जिस्में उन्होंने लिखा, ‘झारखंड में एक्के नारा, हेमंत दुबारा ।’
पप्पू यादव ने आगे लिखा- राज्य के स्वाभिमान के प्रतीक जनप्रिय सेवक हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन। पप्पू यादव ने झारखंड गठन में शिबू सोरेन के योगदान को भी याद किया।
उन्होंने लिखा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अलग झारखंड राज्य के गठन के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। अब भाई हेमंत सोरेन झारखंड को सबसे अच्छा बनाने के लिए समर्पित हैं। उन्होंने लिखा कि विराट चुनावी जीत पर हेमंत सोरेन के साथ चर्चा की।
बता दें कि पप्पू याद इन दिनों झारखंड में कैम्प किए हुए। वे अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को मिली धमकी, गृह मंत्री से कर रहे सुरक्षा बढ़ाने की मांग