रांची। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर कांग्रेस मंथन कर रही है। इस कुछ चेहरे बदले जाने की उम्मीद है।
इसे लेकर कांग्रेस में भी लगातार बैठक जारी है। इसी बीच झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि प्रत्याशी और जगहों का रिव्यू किया जा रहा है। जहां जरूरत पड़ेगी चेहरे जरूर बदले जाएंगे।
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि एक दो दिन में तस्वीरे साफ हो जाएगी। सबकुछ क्लियर हो जाएगा। झारखंड में कौन सा दल कहां से चुनाव लड़ेगा, इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कई उम्मीदवारों ने अपना नाम दिया है। कालीचरण मुंडा शुरू से मजबूत दावेदारों में एक हैं।
हालांकि सबकुछ आलाकमान को ही तय करना है। बता दें कि खूंटी लोकसभा सीट से बीजेपी ने अर्जुन मुंडा को टिकट दिया है।
ऐसे में कांग्रेस की कोशिश है कि वो वैसे उम्मीदवार की घोषणा करें जो अर्जुन मुंडा को टक्कर देने में सक्षम हो।
बताते चलें कि बीजेपी ने 2 मार्च को ही लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है इसके बाद से ही कांग्रेस के अंदर सीटों के बंटवारे और प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन शुरू हो गया है।
इसे भी पढ़ें