नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों से मुलाकात कर उन्हें अपना समर्थन दिया। पहलवान यहां बीते सात दिनों से धरना दे रहे हैं। इस मौके पर प्रियंका ने बृजभूषण शरण सिंह को हटाने की मांग करते हुए कहा कि इनके पद पर रहते निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती।
उन्होंने कहा कि जब देश की बेटियां मेडल जीतकर आती हैं तो हम सभी गर्व करते हैं लेकिन आज जब वही बेटियां न्याय के लिए सड़कों पर बैठी हैं तो कोई सुननेवाला नहीं है। ऐसे में ये जरूरी है कि आरोपी को पद से हटाया जाये ताकि वो पद का दुरुपयोग कर दबाव न बनाए।
उन्होंने कहा कि इन पहलवानों को अभी तक एफआइआर की कॉपी भी नहीं दी गयी है जिससे पता चल सके कि कौन-कौन सी धाराएं आरोपी पर लगायी गयी हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को चाहिए कि वो पहलवानों को एफआइआर की कॉपी मुहैया कराएं।