अमरावती, एजेंसियां। आंध्र प्रदेश में वोटर के साथ दुर्व्यवहार का एक दूसरा मामला सामने आया है।
जहीराबाद के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश शेतकर के भाई नागेश शेतकर ने एक वोटर को लात मारी।
किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। इसके बाद वोटर की बाइक गिरा दी गई, जब वो उठाने गया तो उसे शेतकर ने पैर से मारा।
इसके बाद कई लोग बीच में आ गये और शेतकर को किनारे हटाया गया। इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई है।
इसे भी पढ़ें