हजारीबाग,एजेंसियां: हजारीबाग लोकसभा सीट से जेपी पटेल ने बुधवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मौजूद रहे।
नामांकन के बाद सभा का आयोजन किया गया है। सभा में मंच पर सीएम चंपाई, मंत्री आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता मंच पर मौजूद हैं।
इस दौरान सीएम ने कहा कि ये लोग किस चीज की गारंटी दे रहे हैं समझ ही नहीं आ रहा। सीएम ने कहा तानाशाही सरकार ने देश के लिए कुछ नहीं किया। केवल पूंजीपतियों के लिए केंद्र ने काम किया है। 14 लोकसभा में हमारी जीत पक्की है।
इस दौरान यशवंत सिन्हा भी मंच पर मौजूद रहे। बता दें कि हजारीबाग में 20 मई को चुनाव होना है। जेपी पटेल के सामने भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल होंगे।
इसके साथ ही जेबीकेएसएस प्रत्याशी संजय मेहता भी चुनावी मैदान में जेपी पटेल को टक्कर देने के लिए खड़े हैं।
इसे भी पढ़ें
हेमंत की बेल पर सुनवाई, 4 तक लिखित जवाब दाखिल करने का निर्देश