Congress : बोकारो प्लांट में नौकरी को लेकर हंगामा, 30 घंटे बाद खुला मेन गेट
बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में शिबू टांड़ के प्रेम महतो की मौत पर बोकारो में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ। सुबह 6 बजे से प्रदर्शनकारी अलग-अलग ग्रुप बना निकले और हर रास्ते पर वाहनों की आवाजाही रोक दी।
Congress : 4 गाड़ियों में आग लगाईः
बोकारो विधायक श्वेता सिंह के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने 4 गाड़ियों में आग लगा दी। एक झोपड़ीनुमा दुकान को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने विधायक श्वेता सिंह समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है।
Congress : प्लांट का मेन गेट बंदः
हंगामे के दौरान बोकारो स्टील प्लांट के मेन गेट को बंद कर दिया गया। गेट बंद होने से 5000 कर्मी प्लांट में ही फंस गए। 5000 कर्मी प्लांट के अंदर 18 घंटे से भूखे-प्यासे फंसे रहे। प्लांट का 80% उत्पादन ठप रहा।
Congress : प्रशासन ने की ये अपीलः
इधर, प्लांट में फंसे कई मजदूरों ने पीएम मोदी और गृहमंत्री को ट्वीट कर हस्तक्षेप करने की मांग की है। डीसी विजया जाधव व पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने जिला वासियों से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही कहा कि विधि व्यवस्था में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Congress : त्रिपक्षीय वार्ता फेल, नौकरी देने को लेकर सेल ने मांगा समयः
इसके बाद डीसी विजया जाधव ने देर शाम बोकारो विधायक श्वेता सिंह, डुमरी विधायक जयराम महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, निरसा विधायक अरूप चटर्जी सहित स्थानीय विस्थापित नेता और बीएसएल के कई अधिकारियों से बातचीत की, लेकिन बातचीत विफल रही।
वार्ता छोड़ निकले विस्थापितः
विस्थापितों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रु. मुआवजा, नौकरी तथा अप्रेंटिस किए 1500 विस्थापितों को नौकरी देने का प्रस्ताव रखा। इस पर BSL प्रबंधन ने विचार करने का समय मांगा। त्वरित फैसला नहीं होने से विस्थापित वार्ता से बाहर निकल गए।
Congress : सर्किट हाउस भेजी गई विधायकः
जब त्रिपक्षीय वार्ता सफल नहीं हुई तब विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि बीएसएल से लड़ाई जारी रहेगी। वह वार्ता से निकल कर धरनास्थल पहुंच गई। इसके बाद चास अनुमंडल में धारा 163 लगा दिया गया। धारा लागू होते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रेस हो गए। बीएनएस की धारा 170 की प्रयोग करते हुए बीएस सिटी पुलिस ने इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में बोकारो विधायक श्वेता सिंह को समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया। उन्हें सर्किट हाउस में रखा गया है।
इसे भी पढ़ें
बोकारो स्टील प्लांट में कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस लिकेज होने से अफरा तफरी का माहौल